जिला परिवहन कार्यालय में पर्यावरण के संरक्षण हेतु जन्मोत्सव पर किया पौधारोपण

0
497

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन अधिकारी राजीव त्यागी की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य (CR)मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष महावीर मीणा के नेतृत्व में विभाग ओर मीणा ऑफिस परिसर में 21औषधीय,फलदार ओर छायादार पारिजात, कल्पवृक्ष,निम गिलोय,अमलतास, मीठानीम,अंजीर, गूलर, जंगल जलेबी, शीशम ,पारस पीपल वटवृक्ष, आम, इमली, गेंदा, अर्जुन, मरोड़ा, चंपा,जामुन, हरड़,बहेड़ा, अंकोल, गूगल,कपूर जैसे पौधों का जिला परिवहन कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। जिला परिवहन अधिकारी राजीव त्यागी ने औषधीय पौधे के महत्व के बारे में बताया और कहा कि हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा फलदार छायादार और औषधीय पौधे लगाने चाहिए। परिसर में औषधीय फलदार और छायादार पौधे लगाए गए और उन पर ट्री गार्ड लगाए गए। जन्मोत्सव पर महावीर मीणा ने पौधों की देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया। पौधारोपण के बाद मास्क का भी वितरण किया गया। पशुपतिनाथ गौशाला में गौ माता को हरा चारा व केले के फल खिलाएं।इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी राजीव त्यागी, आरटीओ इंस्पेक्टर चंचल माथुर, समाजसेवी महावीर पारीक,पूर्व सी आर व मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष महावीर मीणा, वनपाल थानमल परिहार, एडवोकेट अनिल शर्मा, पत्रकार अनुज कांटिया,रामप्रकाश काबरा, सुभाष व्यास,कमलेश अग्रवाल, रवि सोनी,पहलाद तेली, समाजसेवी हनुमान धाकड़, राकेश पांचाल, समाजसेवी व पूर्व वार्ड पंच फूली देवी मीणा,कालू मीणा कंप्यूटर ऑपरेटर लक्ष्मण मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।