हनुमानगढ़। रविवार को रोट्रेक्ट क्लब के तत्वावधान में न्यायालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर तिब्बती निवासियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया और उनका सम्मान करते हुए पहला पौधा उनसे लगवाया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था।
अध्यक्ष डॉ. इच्छित जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि तिब्बती हमारे अतिथि हैं, और उनकास सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण केवल पर्यावरण को बचाने का साधन नहीं, बल्कि यह भावी पीढ़ियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देने का प्रयास है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक किया और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आह्वान किया।
प्रोजेक्ट चेयरमैन हर्षदेव भीडासरा ने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पौधरोपण बेहद आवश्यक हो गया है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और स्वच्छ वायु के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। कार्यक्रम में तिब्बती निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने पौधरोपण में सक्रिय योगदान दिया और क्लब के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान न्यायालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिनमें छायादार और फलदार वृक्ष शामिल थे। कार्यक्रम का समापन पौधों की देखभाल और पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ किया गया।
इस मौके पर सचिव प्रतीक गोयल, लोकेंद्र सिंह भाटी, मिताली अग्रवाल, डॉ आदित्य चावला, निखिल गर्ग, यश अग्रवाल, कुणाल गोयल, विकास पारीक, राजेन्द्र पचार, तिब्बती निवासी ताशी, तिनजी हिसी, तंजीक शिपिल, तसपेल पेयनफ व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।