राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजित किया

0
166

हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा, योजना प्रभारी सुलोचना बेनीवाल, प्रियंका तंवर व समस्त व्याख्याताओं सहित स्वयंसेविकाओं ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के वीर सैनिक की शहादत को याद किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने वृक्षारोपण कर शहीदों के जीवन को इन वृक्षों के समान बताया, जो अपना सर्वस्व प्राणी मात्र के कल्याण के लिए न्योछावर कर देते हैं।

स्वयंसेवक छात्राओं को पंच शपथ दिलवाई गई और इन्हें अपने जीवन में व्यवहारिक रूप से प्रयोग करने का आग्रह योजना प्रभारी ने किया। इसके अलावा रक्षाकर्मियों का सम्मान किया गया । प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। उन वीरों के कारण देश की अस्मत पर बुरी नजर रखने वाले दुश्मनों को मुंह की खानी पड़ी। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।