आईपीएस के जन्मदिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

128

हनुमानगढ़। मानव उत्थान सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा हरित हनुमानगढ़ अभियान के तहत जंक्शन सिविल लाईन पत्रकार कॉलोनी के पास जोड़किया बाईपास रोड़ पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी आईपीएस के जन्मदिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने अपनी धर्मपत्नी के साथ एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम के तहत 30 पौधे मय टीगार्ड लगाये गये। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति पिछले लम्बे समय से हनुमानगढ़ में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है और हनुमानगढ़ जिले की लगभग सभी मुख्य मार्गाे पर इनके द्वारा पौधारोपण किया गया है साथ ही उन पौधों की देखरेख के लिए नियमित रूप से पौधों में पानी की समुचित व्यवस्था कर रहे है जो कि सराहनीय है। उन्होने आमजन को अपने जन्मदिवस, सालगिराह सहित किसी भी यादगार अवसर को और अधिक यादगार बनाने के लिए पौधारोपण अवश्य करे।

उन्होने कहा कि इससे आपका यादगार पल और अधिक खुशनुमा बन जायेगा। मानव उत्थान सेवा समिति अध्यक्ष लादुसिंह भाटी ने कहा कि संस्था का प्रत्येक सदस्य प्रकृति से जुड़ा हुआ है और सभी अपनी जिम्मेवारी से नियमित रूप से पौधों की देखरेख कर रहे है। उन्होने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है जिसके लिए सभी को जागरूक होना आवश्यक है। इस मौके पर लोकराज शर्मा, चन्द्रभान कुलडिया, ऋषि भारद्वाज, दिनेश भादू, सुरेश कुमार महला, मलकीत सिंह, रमेश शाक्य, सार्थक शर्मा, जेपी मीणा, रामचन्द्र जाखड़, भीमराज माहर, सुखबीर सिंह व अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।