रिलायंस फाउंडेशन व ग्राम पंचायत द्वारा संयुक्त तत्वाधान में किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

0
567

ग्राम पंचायत झांतला के द्वारा खोडियार माता जी के प्रांगण में सामूहिक रूप से पौधारोपण किया गया जिसमें रिलायंस फाउन्डेशन व ग्राम पंचायत द्वारा आपसी सामंजस्य से कार्य किया। जिसका उद्देश्य हरित राजस्थान में सहयोग करना तथा पौधारोपण के माध्यम से और पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करना था। इस मौके पर बांसवाड़ा जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप वन संरक्षक श्री हरि किशन जी सारस्वत व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तलवाड़ा प्रधान प्रज्ञा जी थे। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच श्री कांतिलाल कटारा ने बताया कि हम लोगों ने 1987 से इस स्थान पर पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू किया था। उस समय यहां पर एक भी पौधा नहीं था मगर आज हम सब ग्रामवासियों ने अपने त्याग, बलिदान तथा कठोर प्रयासों से लाखों की सख्यां में पौधे पाल कर सघंन वन के रूप में खडा किया है । जिसका साक्षी आज यह स्वयं तैयार वन है।

कटारा ने बताया कि हम लोगों ने यहां पर एक वन समिति का गठन किया हुआ है, जिसमें हमारे गांव के बुजुर्ग व युवा सब मिलकर इन वृक्षों की निगरानी करते हैं तथा हमने इसको धार्मिक आस्था माताजी के नाम पर जोड़ा हुआ है । जिससे कोई भी व्यक्ति यहां से पौधे नहीं काटे तथा बताया कि हमारा यहां पर आगे का प्लान इस को टूरिस्ट में कन्वर्ट करने का है ताकि यहां पर जिले के दूसरे भाग से अन्य लोग आए और इस उपवन का आनंद ले सके। कार्यक्रम में जिला उप वन सरंक्षक श्री सारस्वत ने बताया की हम लोग पंचायत तथा ग्राम के साथ हैं और हम विभाग के माध्यम से इस वन को और अधिक विकसित होने में पूरी तरह मदद करेंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तलवाड़ा प्रधान प्रज्ञा जी ने बताया कि यह गांव की एक अचल संपत्ति है तथा हमें इसकी देख-रेख करनी चाहिए । यह स्थान टूरिस्ट में बदलता है तो गांव को इससे इनकम होगी तथा और आजीविका के स्रोत गांव में बढ़ेंगे।
रिलायंस फाउंडेशन से दीपक सैनी ने बताया की पौधे हमारे लिए बहुत आवश्यक है और आप लोगों ने जो यहाँ अन्य कार्य किया है वह अत्यंत सराहनीय है तथा पौधों का महत्व हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है । एक वृक्ष लगाना एक यज्ञ करने के बराबर है। कार्यक्रम में रेंजर साहब घनश्याम सिंह, रिटायर्ड उपवन संरक्षक दिनेश जी भट्ट, फॉरेस्टर श्री मदन सिंह चौहान, सरपंच झांतला श्रीमती लीलावती कटारा, उपसरपंच गौतम लाल जी मईडा सरपंच तेजपुर लक्ष्मण लाल चरपोटा व रावजी डिन्डोर, वन सुरक्षा समिति झांतला के अध्यक्ष पोजा भाई निनामा व अन्य गणमान्य व्यक्ति रामा भाई देवा भाई, कोदर लाल, अरविंद डोडियार,धारजी भाई कोतवाल, मंगला, प्रभु लाल और सभी वार्ड पंच सदस्य तथा गांव के समस्त ग्राम वासियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।