पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

0
211

ग्राम पंचायत सालिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें विद्यालय व ग्राम पचांयत के सहयोग से पूर्ण हुआ। कार्यक्रम में श्रीमान कीर्तिश द्विवेदी ने वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया गया। सरपंच श्रीमती कोदरी सोलकी पूर्व सरपंच श्री रमेश सोलंकी उपस्थित रहे। साथ ही गांव के युवाप्रतिनिधि श्री प्रकाशचंद्र मईडा व योगेश वैष्णव व बबली सोलंकी कांतिलाल जी चरपोटा संदीप व शालाप्रबधक समिति सदस्य गजेंद्र कुमार व वार्ड पंच कचरा मईडा तथा स्वयं सहायता समूह तथा ग्राम संगठन के पदाधिकारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हिना देवी उपस्थित रहे। रिलायंस फाउंडेशन टीम ने वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया गया पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्षारोपण करना बहुत आवश्यक है। वृक्ष ही आज का भविष्य हैं पर लोगों को अधिक से अधिक पौद्यारोपण हेतू प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सरपंच द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित कर रिलायंस फाउंडेशन को इस नेक कार्य हेतू धन्यवाद दिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं