विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर पौधारोपण

0
229

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट स्कूल में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर तालुका विधिक सेवा समिति एंव न्यायालय शाहपुरा के न्यायिक अधिकारीगण, वन विभाग और स्थानीय विद्यालय परिवार द्वारा शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए एवं उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने विद्यालय का निरीक्षण किया जानकारी के अनुसार देवी लाल बेरवा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात विश्व प्रकृतिक संरक्षण दिवस पर न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा स्थानीय उपखंड अधिकारी सुनीता न्यायिक मजिस्ट्रेट मोनिका धनोल पुलिस उपाधीक्षक करण सिंह तहसीलदार नारायण लाल जीनगर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर कुमार शर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी थानमल परिहार अनिल बघेरवाल समाजसेवी पुखराज जोशी सूर्य प्रकाश ओझा सुरेश घूसर, वनपाल विश्राम मीणा अपर लोक अभियोजक एडवोकेट हितेश शर्मा एडवोकेट दीपक पारीक समाजसेवी रामेश्वर सोलंकी पार्षद राजेश सोलंकी एडवोकेट अंकित शर्मा लोकेश उपाध्याय वर्षा व्यास, कई पर्यावरण प्रेमी की उपस्थिती वृक्षारोपण किया गया थे। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुनीता यादव और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर कुमार शर्मा ने विद्यालय का निरीक्षण भी किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं