निरंकारी भवन द्वारा पौधारोपण व परिंडा लगाओं अभियान की शुरूवात

0
276
हनुमानगढ़। संत निरकारी भवन में पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण व पक्षियों के लिये परिंडा अभियान की शुरूवात की गई। कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक प्रीती जैन, पार्षद गौरव जैन द्वारा पौधारोपण कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रीती जैन ने संत निरकारी भवन के सेवादारों की सराहना करते हुए कहा कि बेजुबान परिंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। गर्मी के मौसम पशु-पक्षी भी बेहाल रहते हैं। इनके दाना-पानी की व्यवस्था कर पुण्य कार्य है। उन्होने सभी उपस्थितजनों को अपने अपने घरों के आस पास पोधारोपण करना व परिंडे लगाने के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि पौधे लगाना या परिण्डे लगाना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि उन पौधों व परिण्डों नियमित जल सेवा करना जरूरी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद गौरव जैन ने कहा कि जीवन तभी सार्थक है, जब वह दूसरोें के काम आए और इसी ध्येय के साथ संत निरकारी भवन के सेवादार पिछले लम्बे समय से समाजसेवा में अग्रसर है जो सराहनीय है। संत निरकारी मण्डल ब्रांच के संयोजक देवराज छाबड़ा ने बताया कि संत निरंकारी मिशन समय समय पर समाजिक कार्य जैसे सफाई अभियान, ब्लड डोनेशन कैम्प, आई कैम्प और प्राकृतिक आपदा में सहयोग करने में कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का संदेश है कि -‘प्रदूषण अंदर हो या बाहर, दोनों हानिकारक है।’ निरकारी भवन के सेवादार स्वच्छता, वृक्षारोपण व परिंडा अभियान निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में देवीलाल वर्मा ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर मनोज सोनी, देवीलाल वर्मा, मामराज परिहार, दर्शन सिंह, जसवंत सिंह, अशोक सोनी, नारायण जीत आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।