रामस्नेही संप्रदाय रामद्वारा ओदी आश्रम में औषधीय पौधों का किया पौधारोपण।

0
543

संवाददाता भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के लुलास रामद्वारा ओदी आश्रम में संत निर्मल राम महाराज के सानिध्य में मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष पूर्व पंचायत समिति सदस्य महावीर मीणा की अगुवाई में 21 औषधीय ओर फलदार पारिजात, कल्पवृक्ष,निम गिलोय,अमलतास, मीठानीम,अंजीर, गूलर, जंगल जलेबी,केला, पारस पीपल वटवृक्ष सहतुत, शांगर, इमली, गेंदा, खजूर, अर्जुन,मरोड़ा,चंपा,जामुन,हरड़,बहेड़ा, अंकोल, गूगल,कपूर जैसे पौधों का रामद्वारा परिसर में पौधारोपण किया गया।संत निर्मल राम महाराज ने औषधीय पौधे के महत्व के बारे में बताया और कहा कि हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा फलदार छायादार और औषधीय पौधे लगाने चाहिए
पौधरोपण कार्यक्रम में समाजसेवी महावीर पारीक, मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष व पूर्व पंचायत समिति सदस्य महावीर मीणा, वनपाल थानमल परिहार, श्याम पारीक विनोद गुर्जर ओम प्रकाश गुर्जर मुकेश सेन उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।