भद्रकाली मंदिर सड़क मार्ग माँ भद्रकाली नीम कॉरिडोर पर 50 पोधो का रोपण

0
142
हनुमानगढ़ टाउन ।  मां भद्रकाली क्षेत्र विकास समिति द्वारा जो मां भद्रकाली नीम कॉरिडोर के सपने को साकार करने में तो लगा है उस मे कुछ अंश आज गुरुद्वारा प्रेमनगर गुरुनानक सर की साधसंगत व फ़ूडग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों  ने  50 पौधे लगाकर अपना योगदान दिया । इस मौके पर गुरुद्वारा प्रेमनगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो ने बताया  मां भद्रकाली मार्ग पर किसानों व काश्तकारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था जिसे अतिक्रमण मुक्त कर 82 फुट चौड़ी सड़क पर समाजसेवी संस्था हनुमानगढ़ सेवा समिति व मां भद्रकाली क्षेत्र विकास समिति द्वारा पौधारोपण कर मार्ग का सौन्दर्यकरण किया जा रहा है, जिससे मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को छायादार वृक्ष आराम के लिए व शुद्ध वातावरण एवं ऑक्सीजन प्राप्त होगी  । इस अवसर पर फ्रूटग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल ने कहा मा भद्रकाली कि क्षेत्र विकास समिति के भगवान सिंह खुड़ी ने यह जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है जिस के लिए खुड़ी जी धन्यवाद के काबिल है ।
उन्होंने कहा कि नीम कॉरिडोर से शहर व माँ भद्रकाली मार्ग का सौन्दर्यकरण तो होगा ही साथ मे शुद्ध वायु,ऑर्गनिक खेती होगी,फसले बीमारियों से बचेगी,इस लिये शहर की प्रत्येक संस्था,व्यक्ति को आगे आकर इस महायज्ञ में आहूति देनी चाहिए । इस मौके पर गुरुद्वारा प्रेम नगर के हेड ग्रंथि खालसा जोगिंदर सिंह, प्रधान बलकार सिंह ढिल्लों, उप प्रधान अमरजीत सिंह कोड़ा, सेवादार कमलजीत सिंह धंजू, सुखदेव सिंह सोनू सिंह मुत्ति, राजवीर सिंह, सुमन प्रीत सिंह, सभापति गुरुद्वारा गुरु नानक सर साहिब राजेंद्र सिंह खालसा ,धर्म प्रचार कमेटी प्रधान सुरजीत सिंह वजीत पुरिया, जसवीर सिंह प्रधान इंदिरा कॉलोनी, वार्ड पार्षद प्रेम मेघवाल, पार्षद विजेंद्र साई, पार्षद महादेव भार्गव, पूर्व पार्षद विनोद वर्मा ,नरेश शर्मा, डॉक्टर जगतार सिंह खोसा, फ़ूडग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के प्रधान संतलाल जिंदल, सुशील जैन, डॉक्टर पुरुषोत्तम शर्मा, वेद प्रकाश गौतम, रियासत अली अन्य सभी मां भद्रकाली विकास सेवा समिति सदस्यों ने पौधारोपण किया । इस मौके पर सभी संस्थाओं ने भगवान सिंह खुड़ी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सब को इस पर्यावरण  हितैसी कार्य में पूर्ण सहयोग करना चाहिए ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।