संत के जन्मोत्सव पर सौ पौधो का पौधारोपण

0
85

शाहपुरा जिला मुख्यालय के लुलास पंचायत में लुलास गांव की ओदी आश्रम पर हरित राजस्थान के तहत ओदि रामद्वारा पर पौधो का पौधारोपण किया जानकारी के अनुसार संत निर्मल राम रामस्नेही ने बताया कि संतराम विश्वास के जन्मोत्सव पर श्रद्धालु और भक्तों का आसपास के क्षेत्र से आना-जाना लगा रहा इस मौके पर फलदार छायादार औषधि पौधों का जिसमे। निम,जामुन आम,आँवला,वट व्रक्ष,करंज,शहतूत,तुलसी ,इमली,100 से अधिक पौधे लगाये कार्यक्रम के दौरान सन्त निर्मल राम महाराज ने सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दिया और औषधीय पौधे के महत्व बताएं कार्यक्रम के दौरान, सन्त रामविशवास रामस्नेही महावीर पारीक, इंजीनियर धर्मराज बैरवा रोशन मेघवंशी राजेश सोलंकी अशोक जैन इन्दु गुर्जर विनोद रायका नारायण कुमावत महादेव जाट मुकेश गुर्जर आदि ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।