महावीर इंटरनेशनल संघर्ष वीरा केन्द्र पुर द्वारा पौधारोपण व मास्क व वितरण सम्पन्न

0
210

संवाददाता भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल संघर्ष वीरा केन्द्र पुर की अध्यक्षा शारदा व्यास ने रीजन 3 की सचिव मंजू पोखरना , संघर्ष सेवा समिति के संरक्षक रोशन महात्मा महासचिव योगेश सोनी सचिव महावीर व्यास संयोजक पुखराज सेठिया मिडिया प्रभारी नंद दास वैष्णव महावीर इंटरनेशनल पुर के सुरेन्द्र बोरदिया ,समाज सेवी श्याम भारद्वाज मुकेश नारायणीवाल की अध्यक्षता में C H C पुर में डॉ जितेंद्र सिंह, मेल नर्स भेरूलाल व महेंद्र सिंह को N 95 मास्क दिये गये,और पातोला महादेव रोड श्री राम मन्दिर मे वैरागी समाज अध्यक्ष शिव दास वैरागी, भेरूलाल वैरागी के सानिध्य मे पौधारोपण किया गया , संघर्ष वीरा केंद्र की सचिव वन्दना पायक, कोषाध्यक्ष इंदुबाला पायक सहसचिव रतन देवी शर्मा ललिता टेलर आशासेन ,मीरा भीलवाड़ा अध्यक्ष चंद्रा रांका मंजु खटवड बलवीर चोरड़िया पुष्पा मेहता सुशीला चौधरी दीपक भारद्वाज ऊकार बेरवा, रफीक मोहम्मद पठान रतनलाल पांलडीया बालु विश्नोई, पप्पु विश्नोई मनोज छीपा ईश्वर सेन सभी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।