धरती की सुंदरता व प्रकृति के संरक्षण के लिए पौधरोपण है अति आवश्यक-सुमित रिणवा

0
245
अम्बेडकर पार्क में लगाए विभिन्न प्रजातियों के 101 पौधे
हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड 10 स्थित अम्बेडकर पार्क में बुधवार पौधरोपण किया गया।युवा जनशक्ति के अध्यक्ष परितोष सारस्वत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पौधारोपण का आगाज निर्माण कमेटी अध्यक्ष पार्षद सुमित रिणवा, पार्षद सुलोचना रमेश कंडा,मनीराम वाल्मीकि आदि द्वारा  सयुंक्त रूप से फाइकस का पौधा लगाकर किया गया।सुमित रिणवा ने कहा कि पौधरोपण से पार्क की सुंदरता के साथ साथ प्रकृति का भी संरक्षण होगा।उन्होंने वार्डवासियों से पौधारोपण के साथ साथ इनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि धरती की सुंदरता व वातावरण की शुद्धि के लिये पौधारोपण अति आवश्यक है ।पार्षद सुलोचना रमेश कंडा ने कहा कि पार्क की देखभाल वार्डवासी करेंगे तो ही पार्क का सौन्दर्यकरण ओर हरियाली बनी रहेगी ।परितोष सारस्वत ने बताया कि पूरे पार्क में 101 पौधे लगाए गए है।इस दौरान राजेन्द्र सिंह,देवानंद,पुरषोतम अग्रवाल,रामगोपाल,गुरनाम सिंह पन्नू, लक्ष्मी देवी, बिडला,वीना नागपाल,इंद्रजीत आदि वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।