आने वाल पीढ़ी को बचाने के लिये पौधारोपण जरूरी भगवानी अशोक गौरी

0
225
हनुमानगढ़। नगरपरिषद द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत जंक्शन वार्ड 52 स्थित भाटो के मोहल्ले की सार्वजनिक पार्क में पौधारोपण किया गया। पार्षद भगवानी अशोक गोरी ने कहा कि पौधरोपण एक पुनीत कार्य है। ऐसे आयोजनों में सभी की सहभागीदारी आवश्यक है। बढ़ते प्रदूषण के इस दौर में आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए पौधे लगाना जरूरी है। मनुष्य को जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह दीपक बोलता नहीं है परन्तु उसका प्रकाश अंधेरे को खत्म कर देता है उसी तरह पौधा आस पास के प्रदुषण को खत्म कर देता है इसलिये पौधारोपण जैसे पुनीत कार्य में आमजन को सहभागीदारी निभानी होगी और इनकी सार सम्भाल करनी होगी। इस मौके पर 31 पौधे लगाकर वार्डवासियों ने उनकी सार-संभाल का जिम्मा लिया। इस मौके पर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, हरजीत सिंह, किशनलाल भाट ख्यालीराम भाट, कालूराम सुथार खुशी अमलानी, विपिन शर्मा, ईसरदास जगदेव सिंह व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।