पृथ्वी की खुबसूरती बनाये रखने के लिये पौधारोपण जरूरी, युवा समझे जिम्मेदारी

465

-नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा चलाये गये पौधारोपण अभियान के तहत कन्या स्कूल में पौधारोपण
हनुमानगढ़। 
नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा 21 जून से 2 अक्टूबर तक आयोजित पौधारोपण अभियान के तहत मंगलवार को टाउन राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण की शुरूवात पार्षद व विद्यालय एसडीएमसी सदस्य राजेन्द्र शर्मा गोनू द्वारा पौधारोपण कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेन्द्र शर्मा गोनू ने कहा कि पौधा लगाने के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में युवाओं को कदम बढ़ाने की जरूरत है। नगरपरिषद द्वारा पौधारोपण अभियान का सराहनीय प्रयास है परन्तु यह सार्थक तभी हो पायेगा जब प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण के बाद पौधो को बचाने का संकल्प लें। हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होने कहा कि वृक्ष जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं। इससे शुद्ध वायु मिलती है। उन्होने विद्यालय स्टाॅफ के सदस्यों को प्रत्येक वर्ष में कम से कम दो-दो पौधा लगाकर उसकी सार सम्भाल के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर मुख्य स्वच्छता निरिक्षक प्रेमलता पुरी  स्वच्छता निरिक्षक जगदीश सिराव, विद्यालय प्रिंसीपल अनिता शर्मा, सुरेन्द्र बेनीवाल, वीरेन्द्र कुमार, रोहित, रजनी, रचना गोदारा, पारों देवी सहित अन्य स्टाॅफ के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।