बारहठ महाविद्यालय में पौधारोपण

0
76

शाहपुरा श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्तवावधान में संघन वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अन्तर्गत बरगद के ग्यारह पौधे लगाये गये। प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा ने बताया कि बरगद के पौधे में सभी देवताओं का निवास होता है बताते हुए उपनिषद में वर्णित श्लोक का पठन किया ‘‘मूलम्ब्रह्मा त्वचाविष्णु सखाशंकरमेवच् पत्रेपत्रेका सर्वदेवानाम, वृक्षराज नमस्तुते’’। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी प्रो. तोरन सिंह व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शंकर लाल चौधरी ने पर्यावरण का महत्त्व बताते हुए कहा कि बरगद एक लगाइए पीपल रोपों पांच घर-घर नीम लगाइए यही सनातन सांच। इस अवसर पर संकाय सदस्य प्रो. मूलचन्द खटीक, डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डाॅ. ऋचा अंगिरा, प्रो. धर्मनारायण वैष्णव, डाॅ. रंजीत जगरिया, डाॅ. हंसराज सोनी, प्रो. दिग्विजय सिंह, प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. दलवीर सिंह, प्रो. मुकेश कुमार मीणा, प्रो. अतुल कुमार जोशी एवं प्रो. नेहा जैन आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।