स्काउट गाइड शिविर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया वृक्षारोपण

0
320

संवाददाता भीलवाड़ा। स्काउट गाइड स्थानीय संघ शाहपुरा की ओर से राष्ट्रपति अवार्ड एवं राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में आज केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ के मुख्य अतिथि एवं ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के सरपंच प्रतिनिधि सांवर लाल गाडरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई।स्थानीय संघ शाहपुरा की सचिव उर्मिला पाराशर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शिविर केंद्र शिवपुरा प्रतापपुरा में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर एवं स्काउट गाइड को पर्यावरण संरक्षण करने एवं लगाए गए वृक्षों की सुरक्षा की जिम्मेदारी करने की शपथ दिलाई।
राष्ट्रपति अवार्ड एवं राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड ने सिविल केंद्र शिवपुरा प्रतापपुरा में 21 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली इसी के साथ अमृत महोत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत क्वीज एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड को पारितोषिक दिए गए
प्रात कालीन सत्र में प्रशिक्षक कन्हैया लाल शर्मा ने प्राथमिक सहायता एवं प्रशिक्षक नवनीत सिंह राणावत ने स्काउटिंग के इतिहास की कक्षाएं ली
ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के सरपंच श्री सांवर लाल गाडरी ने शिविर केंद्र पर हॉल निर्माण एवं चार दिवारी कराने की जिम्मेदारी ली।शिविर में विनोद पाराशर चंद्रशेखर जोशी नईम मुल्तानी रश्मि व्यास आदि प्रशिक्षक उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।