हनुमानगढ़। भारतीय स्टेट बैंक, क्षे. व्या. का.-5, (पश्चिम हनुमानगढ़) द्वारा स्टेट बैंक के 66वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 01 जुलाई 2021 को विरासत विद्यापीठ (विद्यालय), हनुमानगढ़ जं. तथा बेबी हैप्पी मॉडर्न पी. जी. कॉलेज में पौधारोपण किया गया। उपरोक्त प्रांगणों में एसबीआई के क्षे. व्या. का. 5 (पश्चिम हनुमानगढ़) के रीजनल मैनेजर (सहायक – महाप्रबन्धक) एस. एस. मीना, मुख्य प्रबन्धक राज कुमार नन्दा, सहायक प्रबन्धक विक्रमजीत, विरासत विद्यापीठ के प्रधानाचार्य अनुराग बिशु, बेबी हैप्पी मॉडर्न पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक तथा रोनक विजय द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण हेतु अपना योगदान दिया गया।इसी के तहत डॉक्टर दिवस पर चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाने तथा कोविड-19 महामारी में उनके द्वारा दिये जा रहे योगदान हेतु उन्हें सम्मानित करने व धन्यवाद अर्पित करने के लिए क्षे.व्या.का. 5 (पश्चिम हनुमानगढ़) द्वारा स्वास्थ्य भवन (CMHO कार्यालय), हनुमानगढ़ जं. में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक, क्षे.व्या.का.-5 (पश्चिम) हनुमानगढ़) के रीजनल मैनेजर (सहायक महाप्रबन्धक) श्री एस. एस. मीना तथा मुख्य प्रबन्धक श्री राज कुमार नन्दा द्वारा चिकित्सकों को कोरोना महामारी में उनके योगदान हेतु धन्यवाद अर्पित करते हुए प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों से सम्मानित करने के उपरान्त बैंक द्वारा कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सम्बन्धी दी जा रही सुविधायों के बारे में बताया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा द्वारा बैंक कर्मियों को इस अनूठी पहल हेतु धन्यवाद अर्पित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में एसबीआई प्रबंधन की ओर से श्री पवन देव, श्री आदित्य कौशल तथा श्री अंकित डोडा व CMHO कार्यालय से अति. CMHO डॉ. पवन कुमार, PMO डॉ. दीपक सैनी, BCMO डॉ. ज्योति धींगड़ा, DTO डॉ. रवि शंकर तथा अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।