समाजसेवी ताराचन्द पेसवानी की पुण्यतिथि पर किया पौधारोपण

0
721

भगवानपुरा में किचन गार्डन शीघ्र ही होगा तैयार

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा के समाजसेवी व कर्मचारी नेता रहे स्व. ताराचन्द पेसवानी की 23 वीं पुण्यतिथि के मौके पर आज उनके परिवारजनों की ओर से पौधरोपण का कार्यक्रम भगवानपुरा (रहड़) व शाहपुरा में आसींद रोड़ मोक्षधाम में पौधरोपण किया गया तथा गायों को चारा खिलाया गया। भगवानपुरा में आयोजन जीव दया सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया।
भगवानपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका प्रमिला वैष्णव व अध्यापिका रामकन्या माली तथा जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तू खां कायमखानी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में पेसवानी परिवार की ओर से 10 पौधे रोपित किये गये। अध्यापिका रामकन्या माली ने बताया कि विद्यालय परिसर की चार दीवारी होने के बाद अब विद्यालय में नये सिरे से पौधे लगाये जा रहे है। इस वर्ष 100 पौधे रोपित किये जा रहे है। इसके अलावा किचन गार्डन भी तैयार किया गया है। वर्तमान में गार्डन की तैयारी चल रही है। गार्डन के तैयार होने व स्कूल में विद्यार्थियों का आवागमन होने पर गार्डन की सब्जियों का उपयोग यहां पौषाहार में ही किया जायेगा। स्व. ताराचन्द पेसवानी की 23 वीं पुण्यतिथि के मौके पर आसींद रोड़ मोक्षधाम में भी परिवारजनों की ओर से पौधे रोपित किये गये। इस मौके पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी की अगुवाई में परिवारजनों ने स्व. सुभाष पेसवानी की स्मृति में पांच सिमेंट की बेंच भी मोक्षधाम में समर्पित की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।