एसबीआई के 67 वें स्थापना दिवस पर किया पौधारोपण

0
164
हनुमानगढ़। भारतीय स्टेट बैक के स्थापना दिवस के अवसर पर चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत रविवार को जंक्शन एसबीआई आरसेटी में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआई सहायक महाप्रबंधक बच्चन सिंह मीणा, एसीईओ सुनील छाबड़ा, राजीविका से प्रबंधक संजू पूनिया, एसबीआई प्रबंधक राजवीर कौर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसबीआई डायरेक्टर सी.एस. परमार ने की। कार्यक्रम के तहत आरसेटी प्रांगण में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के पश्चात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसबीआई सहायक महाप्रबंधक बच्चनसिंह मीणा ने आरसेटी द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि आरसेटी पिछले 13 साल से जिले में सराहनीय सेवाएं दे रहा है और लाखों लोगों को रोजगार से जोड़ते हुए उन्हे बिजनेसमैन बनाने का काम किया है। उन्होने कहा कि इसी तरह बैक भी आमजन की सेवा के लिए तत्पर है। इसी के साथ साथ किये गये पौधारोपण के साथ-साथ पौधे की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया है बैंक के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि पौधे की देखभाल प्रतिदिन की जानी चाहिए।
डायरेक्टर सी.एस. परमार ने बताया कि आज ही के दिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई थी। आज ही के दिन से पौधारोपण कर वन महोत्सव का आगाज किया है। उन्होंने बैंक की अब तक की यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि वैसे तो हम अपना 67 वां बैंक दिवस मना रहे हैं। सन् 1806 में बैंक ऑफ बंगाल व उसके बाद बैंक ऑफ मद्रास और बैंक आफ बाम्बे की स्थापना हुई। 1921 में इन तीनों बैंको का विलय करके इंपीरियल बैंक बनाया गया। आजादी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय संसद ने एक अधिनियम द्वारा पहली जुलाई, 1955 को भारतीय स्टेट बैंक का गठन किया और इंपीरियल बैंक का इसमें विलय कर दिया। उसके बाद से प्रत्येक वर्ष पहली जुलाई को स्टेट बैंक दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस मौके पर एसबीआई आरसेटी के वर्ष 2021-22 के वार्षिक प्रतिवेदन का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा बैक के स्थापना दिवस पर केक काटकर प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों में मिठाई व चॉकलेट का वितरण किया गया।
डायरेक्टर सी.एस. परमार ने बताया कि 1 जुलाई से जिला पॉलीथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्लास्टिक बैन किया गया है जिसके लिए आरसेटी में पेपर बैग बनाने का नया प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया है जिसमें महिलाओं को पेपर बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे कि महिलाओं के लिए घर बैठे रोजगार के मार्ग प्रशस्त होगे। एसीओ सुनील छाबड़ा ने बताया कि पेपर बैग प्रशिक्षण के शुरू होने से जिले को पॉलीथीन मुक्त करने ध्येय पूर्ण होगा। इस मौके पर अनुदेशक मुकेश कुमार, अनिल राठौड़, रितिक अरोड़ा, गणेश राम, सुरज राम का विशेष सहयोग रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।