माताजी खेडा विद्यालय मे किया पौधरौपण।

465

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा क्षेत्र के माताजी खेडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य मोहब्बत अली व स्टाँफ सदस्यो ने मिलकर विद्यालय व खेल मेदान मे बुधवार को पौधरोपण किया गया। परिसर मे नीम, करंज, शीशम,शहतुत, गुलमोर सहित छायादार 25 पौधे लगाये गये। प्रधानाचार्य मोहब्बत अली ने हरित पाठशाला कार्यक्रम के बारे मैं जानकारी देते हुये इस कार्यक्रम को सफल बनाने की बात की । साथ ही पौधों की सुरक्षा व सार संभाल की जिम्मेदारी ली।पौधे सुरक्षित रहे इसके लिए ट्री गार्ड भी लगाई गये हैं | इस दौरान प्रभारी पूरणमल रेगर, सुवालाल चोधरी, मुरलीधर शर्मा, हेमन्त गुर्जर, वन्दना मीणा, अलिल छीपा, आशीष पुरोहित, विशाल राय, टिंकू रानी, गोपाल सर्वा, राकेश वर्मा, शशिराणा, सीमा स्वर्णकार, रेखा वेष्णव, प्रहलाद राय खटीक एंव गजेन्द्र सिंह सहित विधालय स्टाफ ग्रामीण जन भी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।