ग्राम पंचायत सालरिया कलां मे किया पौधारोपण

0
512

शाहपुरा-बनेड़ा क्षैत्र के सालरिया कलां ग्राम पंचायत मे पौधारोपण किया गया । ग्रामविकास अधिकारी सुर्यवीर सिह राठौड ने बताया कि हरित राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवन प्रांगण मे पौधारोपण किया गया ।इस अवसर पर सरपंचप्रतिनिधि व पंचायत सहायक चांदमल पारीक , लाम्बिया सरपंच परमेश्वर पारीक ,समाजसेवी राजेंद्र, सुवालका , राजसिह ,पीटिआई सीताराम ओड , आदि मौजुद थे सरपंचप्रतिनिधि चांदमल पारीक ने बताया की पौधारोपण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक परिवार से एक- एक पौधा पौधारोपन कार्यक्रम के तहत कराया जाएगा वही पंचायत भवन के सौन्दर्यीकरण को लेकर रंग रोगन , मृत्यु भोज अभिशाप विषय सहित अनेक प्रकार के जागरूक नारा लेखन सहित आकर्षक पेन्टिंग कार्य पेन्टर मंगल द्वारा कि जा रही हे, पंचायत भवन का सौंदर्य कार्य आमजन मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।