बच्चों के द्वारा किया गया पौधारोपण

0
84

हनुमानगढ़। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से शनिवार को केजी पब्लिक सेकेंडरी स्कूल द्वारा अंबेडकर कॉलोनी स्थित अंबेडकर पार्क में बच्चों के द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के तहत विद्यार्थियों ने 51 पौधों का पौधारोपण किया एवं सार संभाल की जिम्मेदारी बच्चों ने ली। पौधारोपण में आम जामुन नीम अनार अशोक विभिन्न प्रकार की छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। बच्चों ने उत्साह पूर्वक खडे खोद कर पौधों को लगाया उनमें पानी दिया और अन्य पौधों की सार संभाल की एवं संकल्प लिया।

इसी के साथ अधिक से अधिक आमजन को पौधारोपण के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर पार्षद शेर सिंह ढिल्लों, पार्षद भूपेंद्र नेहरा, पार्षद मनोज सैनी एवं समाजसेवी पवन मौर्य ने पौधारोपण किया। विद्यालय निदेशक डिंपल सुथार ने बच्चों को पौधों की विभिन्न किस्म एवं पौधों के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर संस्था से राधा खत्री, प्रवीण सुखीजा, दुर्गेश सोनी एवं राकेश कुमार का सहयोग रहा। संस्था प्रधान अशोक सुथार ने संदेश एक पेड़ मां के नाम पर बच्चों को प्रेरित किया एंव बच्चों को अपने घरों एवं आस-पड़ोस में अधिक से अधिक  पौधारोपण कर हनुमानगढ़ को हरा भरा करने का आह्वान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।