डाबला में बालाजी मानस मंडल द्वारा किया गया पौधरोपण

0
304

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के डाबला ग्राम पंचायत में बालाजी मानस मंडल के सदस्यों द्वारा सरपंच प्रद्युम्न सिंह राठौड़ के सानिध्य में गांव के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर छायादार फुलदार फलदार के कुल 201 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ छापरी के बालाजी मंदिर प्रांगण से किया गया। मानस मंडल के सदस्य लंकेश पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पौधों की सुरक्षा व जिम्मेदारी भी मंडल के सदस्यों द्वारा ही ली गई है। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान महावीर प्रसाद सेन भंवरलाल वैष्णव रामपाल वैष्णव रामराज व्यास दीपक जोशी लंकेश पंडित किशन व्यास विष्णु शर्मा जितेंद्र वैष्णव जगदीश जांगिड़ सचिन जोशी लखन सिंह व मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।