स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्टेशन पर किया पौधारोपण, आमजन को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

186
हनुमानगढ़। उत्तर पश्चिम रेल्वे बीकानेर मण्डल द्वारा 16 सितंबर से 02 अक्तूबर 2021 तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को पौधारोपण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय रेलवे परामर्श दात्री समिति सदस्य राजेंद्र चौधरी, राजू तवर, स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र कुमार मीणा, वाणिज्य निरीक्षक विजय कुमार, शाखा पूर्व सचिव मोहनलाल सैनी ने पौधारोपण कर स्वच्छता का संकल्प लिया। स्टेशन अधीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन में घूम घूम कर लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, जहां तहां कचरा नही फेंकने, श्रमदान कर रेल को स्वच्छ बनाने आदि का संदेश दिया। उन्होने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत रेल कर्मियों को अपने आसपास मौजूद कचरे की सफाई करना है। इस अभियान के तहत रेल कर्मियों ने स्वच्छता के प्रति श्रमदान करने का संकल्प लिया है। अभियान के तहत रेलवे परिसर में आने वाले यात्रियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर दूरदराज से आने वाले यात्री ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर ही बैठते हैं। ऐसे में उसे स्वच्छ व साफ रखना सफाई कर्मियों का दायित्व बनता है। लेकिन इसके लिए यात्रियों को भी जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर कूड़ादान रखा हुआ है, खाने के बाद उसमें रद्दी कागज व पानी का खाली बोतल आदि उसी में रखे। जिससे प्लेटफार्म साफ-सुथरा बना रहे। मंगलवार को सभी के सहयोग से स्टेशन पर 25 पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण के पश्चात यात्रियों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।