हरियाली धरती अभियान के तहत पौधारोपण अभियान अनवरत जारी

193
हनुमानगढ़। मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा चलाये जा रहे हरियाली धरती अभियान के तहत जंक्शन स्थित जाट कन्या छात्रावास के समीप पौधारोपण किया गया।कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पूरी,स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव,समिति के वरिष्ठ सदस्य लोकराज शर्मा,सुरेश कुमार महला द्वारा  सयुंक्त रूप से नीम का पौधा लगाकर की गयी ।समिति अध्यक्ष लाधूसिंह भाटी ने अतिथियों को जानकारी देते हुए बताया कि समिति सदस्यो द्वारा इस वर्ष अभी आमजन के सहयोग से अब तक दो सौ नीम के पौधे मय ट्री गार्ड लगाए जा चुके है जिनकी निरन्तर देखभाल भी की जा रही है।उन्होंने बताया कि समिति द्वारा अगस्त माह तक 500 पौधे मय ट्री गार्ड लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।भाटी ने बताया कि आज नीम ,पीपल आदि प्रजातियों के पौधे मय ट्री गार्ड लगाए गए है। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।मुख्य अतिथि प्रेमलता पूरी ने समिति सदस्यो द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए भयंकर सर्दी व तपती गर्मी में निस्वार्थ भाव से किये जा रहे कार्य की प्रसंशा करते हुए उक्त नेक कार्य मे हरसम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।इस दौरान डॉ लोकेश शर्मा,सुधीर कुमार पुनिया,संजय सिंह रावत,आशीष वर्मा आदि पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।