स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कांटिया की स्मृति में लगाया पौधा

476

शाहपुरा-शाहपुराकस्बे के श्री वीरमाता माणिक कवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में स्थित वाटिका में श्री प्रताप सिंह बारहठ स्मृति संस्थान के सौजन्य से शाहपुरा के जाने-माने दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों, शिक्षाविदों तथा समाजसेवियों के नाम पर वृक्षारोपण किया गया। वीरमाता माणिक कवर के स्मारक के ठीक सामने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व नगर पालिका शाहपुरा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय लक्ष्मी दत्त काटिया के नाम से वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक महावीर जीनगर, उपखंड अधिकारी,तहसीलदार रामकुमार टाडा, श्री प्रताप सिंह बारहट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरमल रेबारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, सी बी ई ओ विष्णु दत्त शर्मा, प्रधानाध्यापिका रीता धोबी,व्याख्याता ममता राजावत,श्री केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप काबरा,पीईओ विजय सिंह नरुका,पूर्व बैंक प्रबंधक अखिल व्यास, नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता मोहन गुर्जर, भाजपा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष रमेश मारू, वरिष्ठ शिक्षा विधि तथा शाहपुरा डाइट के पूर्व प्राचार्य शिव प्रकाश सोमानी, रघुवीर सिंह, दिनेश सिंह,पीईओ सत्यनारायण कुमावत, कैलाश कोली, ओम लोहार, रामप्रसाद प्रसाद सेन,सत्यनारायण सेन, कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल सोलंकी, संस्थान के सचिव कैलाश जाड़ावत सहित कई जने मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।