पीयूष पुरोहित ने जीता कांस्य पदक, वस्त्रनगरी का किया नाम रोशन

0
235

संवाददाता भीलवाड़ा। चंडीगढ़ में एनपीसी नार्थ इंडिया प्रेजेंट- मिस्टर नार्थ इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भीलवाड़ा के पीयूष पुरोहित ने 55-60 किलो वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया, सिटी फिटनेस जिम के संचालक विक्की ब्यावट ने बताया कि, चंडीगढ़ में एनपीसी नार्थ इंडिया प्रेजेंट- मिस्टर नार्थ इंडिया प्रतियोगिता में भीलवाड़ा राजस्थान से सिटी फिटनेस जिम के पीयूष पुरोहित ने 55-60 किलो वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया, पीयूष ने मीडिया को बताया कि बहुत मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है व मुझे गर्व है कि मैंने अपने परिवार व शहर का नाम पूरे भारत में रोशन किया है, इसमें मुझे मेरे कोच मिस्टर जावेद रंगरेज़ व मेरे संस्थान सिटी फिटनेस जिम के संचालक विक्की ब्यावट सहित मेरे परिवार के सदस्यों ने सहयोग किया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से एक ही बॉडी बिल्डर ने भाग लिया, ओर भीलवाड़ा का नाम रोशन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।