पीपली वाले बाबा के31वा एकदिवसीय उर्स

0
146

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के पिवणीया तालाब की पाल पर हजरत शाहे मोहम्मद हुसैनी पिपली वाले बाबा की दरगाह में 31 वा उर्स शनिवार को आयोजित हुआ जानकारी के अनुसार पार्षद सद्दीक पठान ने बताया कि शनिवार 10 जून को पीपली वाले बाबा के यहां एक दिवसीय उर्स का आयोजन रस्मो रिवाज के अनुसार होगा जिसमें दोपहर जोहर की नमाज के पश्चात सलावटो की हताई से चादर का जलसा जय हिंद बैंड बाजे के साथ फुलिया गेट बांडी मोहल्ला सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहा होते हुए तालाब की पाल पर पीपलीवाला बाबा के स्थान पर पहुंचा कस्बे वासियों ने चादर के जलसे पर गुलाब की पंखुड़ी की बारिश की रात्रि में मिलाद का प्रोग्राम हुआ जिसमें हैदराबाद के अहमद रजा नात खा पीलीभीत से सलीम राजा आदि आएंगे उसके मौके पर शाम को पंगत प्रसाद का वितरण होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।