Home भारत पिंक ऑटो योजना का शुभारंभ

पिंक ऑटो योजना का शुभारंभ

0
208

हनुमानगढ़। नगर परिषद की ओर से महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम बढ़ाते हुए  नए स्वरूप  में पिंक ऑटो योजना का शुभारंभ श्रीमान गणेश राज बंसल सभापति महोदय तथा श्रीमती पूजा शर्मा आयुक्त महोदया व समस्त जनप्रतिनिधि की ओर से विधिवत रूप से मंगलाचरण के साथ शुरुआत की गई इस पिंक ऑटो योजना के अंतर्गत श्रीमान सभापति महोदय की ओर से ₹25000 की  प्रोत्साहन राशि का सहयोग किया गया मुख्य प्रबंधक यूको बैंक हनुमानगढ़ टाउन श्रीमान अमित जी सिहाग के द्वारा सभी पिंक ऑटो ई.रिक्शा हेतु धन उपलब्ध कराया गया जिस हेतु नगर परिषद की ओर से उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया लीडिंग डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्रीमान बी एल मीणा साहब का भी नगर परिषद की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया दोनों महिला पिंक ऑटो रिक्शा चालकों को पिंक ऑटो की चाबी शॉप कर इन्हें विधिवत रूप से शुभकामनाएं दी गई इस योजना इस योजना में लाभान्वित दोनों महिला चालकों को सभापति महोदय द्वारा पिंक ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर नगर परिषद से रवाना किया गया श्रीमान गणेश राज बंसल ने बताया कि कोई भी जागरूक इच्छुक जरूरतमंद महिला योजना के अंतर्गत अपना आवेदन  नगर परिषद में जमा करवा कर इस योजना का लाभ उठा सकती है महिला सशक्ति के जीवंत उदाहरण आयुक्त महोदय श्रीमती पूजा शर्मा ने उपस्थित सभी महिलाओं से बेटियों से आग्रह किया क्या आप सभी इस योजना का लाभ लेने हेतु बढ़.चढ़कर प्रचार प्रसार करें लोगों को ज्यादा ज्यादा इस योजना का फायदा मिले इस हेतु सभी को प्रेरित करें ताकि आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत आप सभी आत्म निर्भर हनुमानगढ़ का निर्माण कर  सकें इस मौके पर श्री सुरेंद्र सिंह तवर श्री सुरेंद्र सिंह चारण श्री उमेश सिंह उमेद सिंह रे पसवाल श्रीमाल चंद शर्मा लेखाधिकारी श्री देवेंद्र कौशिक सहायक लेखा अधिकारी प्रथम श्री सुरेंद्र सिंह गोदारा सहायक राजस्व निरीक्षक श्री करणी सिंह शेखावत कनिष्ठ लेखाकार व समस्त नगर पालिका स्टाफ उपस्थित रहा इस दौरान इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्री राम करण यादव के द्वारा किया गया अंत में पधारे सभी जनमानस का आयुक्त महोदय की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।