हनुमानगढ़। एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय 5 तथा राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की के सामूहिक तत्वाधान से पीलीबंगा स्वय सहायता समूह ऋण व बचत खाते के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वय सहायता समूह की महिलाओं को लोन का वितरण किया गया। इस मौके पीलीबंगा एसबीआई ब्रांच मैनेजर पुरानी मंडी से चीफ मैनेजर ममन चंद भगोरिया तथा जैन भवन ब्रांच से परमिंदर कौर ने स्वय सहायता समूह की महिलाओं को लोन वितरित किए तथा समूहों के बचत खाते खोले। इस मौके एसबीआई आरबीओ 5 से अरुण मिढ़ा तथा करुणाचल ने बताया की स्वय सहायता समूह की महिलाओं के लिए हर माह में 2 दिन इसी तरह के ऋण शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें राजीविका समूहों को ऋण वितरित किया जाता है। ब्लॉक स्तरीय ऋण शिविर में लगभग 2 करोड़ की ऋण राशि स्वीकृत की गई। ब्लॉक परियोजना प्रबंधक लवप्रीत सिंह ने हितग्राहियों को बताया कि इस लोन से जब अपना व्यवसाय शुरू करते हैं तो हम अपने साथ साथ दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं इसलिए स्वय सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अधिक से अधिक लाभ लेकर अपने व्यवसाय को शुरू करें । इसके साथ साथ राजीविका की संबंधित योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित महिलाओं को दी। इस मौके एरिया कोऑर्डिनेटर सुनीता रंगा, प्रॉजेक्ट एसोसिएट–एमआईएस मनिंदर कौर, क्लस्टर प्रबंधक पूनम व सलोनी तथा बैंक सखी रेणु,वीना, पूनम, सिलोचना, दुर्गा इत्यादि मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।