पीलीबंगा पार्षदों ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन, विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग

0
247

हनुमानगढ़। पीलीबंगा नगरपालिका के लगभग 17 से अधिक पार्षदों ने सोमवार को जिला कलक्टर नथमल डिडेल को ज्ञापन देकर जनप्रतिनिधियों की विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 6 जुलाई को पूर्व में हर अधूरे निर्माण कार्य के भुगतान के नाम पर पालिका चेयरमैन द्वारा फर्जी तरीके से निर्माण एजेंसी को अवैध रूप से चेक के मार्फत 15 लाख रुपए के भ्रष्टाचार करने का मामला जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया था जिसे देखते हुए यदि जांच की जाए तो भ्रष्टाचार की और भी परते खुल सकती है। ज्ञापन में तोजेन्द्र एन्ड कंपनी को किये गये 15 लाख रुपए के फर्जी भुगतान के मामले की निष्पक्षता से जांच कर  दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने,एक जनवरी 2021 से अब तक की केश बुक, ओस दौरान किये गए मिट्टी भर्ती के टेंडर कहा कहा हुए और उक्त पेटे कितना भुगतान हुआ,इस दौरान एम्पावर्ड कमेटी द्वारा कितने पट्टे जारी ओर किन किन कालोनियो को जारी किए गए,अहमद कन्स्ट्रक्शन कम्पनी ओर आदित्य कन्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा कितना काम किया और उन्हें  कितना भुगतान किया गया की प्रमाणित प्रतिलिपीया उपलब्ध करवाने की मांग की गई है। सोमवार को कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जिला कलक्टर ने निष्पक्ष कार्यवाही का समस्त पार्षदों को आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल पूर्व पालिका चेयरमेन व वर्तमान पार्षद गंगाराम खटीक, पार्षद सिम्पल अंकुश मरेजा, जगतार सिंह बाजीगर, प्यारेलाल बाजीगर, शारदा पुनिया, रवींद्र मांझू, रवींद्र कुराल, मदन गोदारा, रविन्द्र डेलू, श्रवण राजपुरोहित, हरजिन्द्र सिंह, राजाराम खिचड़, शारदा भाट, ममता भवानी सोनी, अनिल सोनी, कृष्णा कस्वा आदि पार्षद शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं