सुअर पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन, प्रशिक्षार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

21

हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधीन ईवा भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित दस दिवसीय सुअर पालन प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन आज हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों, विशेषकर महिलाओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक बिधु शंकर ने की। उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग कर वे अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने सुअर पालन व्यवसाय को अपनाकर आर्थिक स्थिति मजबूत करने पर जोर दिया और बताया कि इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।
बैंक के प्रतिनिधियों ने मौके पर ही बैंक से मिलने वाले लोन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गरीब एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बैंक अनुदानित ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करा रहा है, जिससे वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें।
इस दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनर बलजिंदर सिंह ने उन्हें सुअर पालन की आधुनिक तकनीकों, उचित देखभाल, पोषण, स्वास्थ्य प्रबंधन एवं विपणन के गुर सिखाए। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सुअर पालन से जुड़े विभिन्न व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।