संचिना की शार्ट फिल्म जिन्दगी का चिकित्सकों ने किया प्रमोशन

231

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा के संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक व सुपर स्टार बाल कलाकार दीपांश द्वारा कोरोना जागरूकता, वेक्सीन व मास्क के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए तैयार की गई शार्ट फिल्म जिन्दगी का प्रमोशन सेटेलाइट चिकित्सालय के चिकित्सकों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक जैन की अगुवाई में किया। इस मौके पर चिकित्सकों ने पोस्टर का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में जीव दया सेवा समिति संयोजक अत्तू खां कायमखानी, संचिना अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन आफ राजस्थान के प्रदेश सचिव मूलचन्द पेसवानी भी मौजूद रहे। सभी चिकित्सकों ने शार्ट फिल्म को देखा तथा जागरूकता के लिए सभी के लिए प्रेरणादायी बताया।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक जैन ने कहा कि बाल कलाकार का अभिनय शानदार रहा है। इससे समाज को प्रेरणादायी संदेश दिया गया है। मास्क व वेक्सीन बहुत ही जरूरी है। उन्होंने आम लोगों से मास्क लगाकर ही बाहर आने व वेक्सीन के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया गया है। संचिना अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक ने शार्ट फिल्म के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि संचिना हमेशा से ही बाल प्रतिभाओं को निखारने व समाज में जागरूकता के लिए कार्य करता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।