फूलिया कला भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने अतिक्रमण को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
303

संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक कलाल की अगुवाई में धनोप गांव के लोगों ने उपखंड अधिकारी व तहसीलदार फूलियाकलां को धनोप गांव में अतिक्रमण सहित अन्य शिकायतों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय के नाम दर्ज भूमि पर ग्राम पंचायत धनोप द्वारा कई व्यक्तियों के प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर कर दिए, आयुर्वेदिक अस्पताल के नाम पर स्वीकृत भूमि पर कब्जा, धनोप से धनोप माताजी रोड तक राजकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण संबंधी कई शिकायते दी।
साथ ही ज्ञापन पर 7 दिवस में कार्रवाई नहीं किये जाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी हैं।ज्ञापन देने के दौरान अभिषेक मेवाड़ा सावर लाल खटीक अनिल दाधीच ज्ञानचंद मेघवंशी शिवराज गुर्जर तेजू मनोज दीपक कीर वह ग्रामीण मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।