फाग महोत्सव: पिले चावल रखकर ठाकुरजी को दिया न्योता

0
113

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा विप्र सेना महिला प्रकोष्ट के तत्वाधान में सर्व ब्राह्मण समाज के श्रद्धालु 05 मार्च 2023, रविवार को शाहपुरा में प्रस्तावित फाग-महोत्सव को लेकर सोमवार को आयोजन समिति के सदस्य चारभुजा मंदिर पहुंच कर पिले चावल रखते हुए ठाकुरजी के पुजारी गोपाल पाराशर को ठाकुरजी सहित महोत्सव में आने का दिया निमंत्रण पत्र सौंपा। गौरतलब है कि 5 मार्च को दिन में 12 बजे श्रीचारभुजा मंदिर से ठाकुरजी की शोभायात्रा गाजे बाजों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई खान्या के बालाजी के पास बहेड़ियाजी के प्लाट परिसर में पहुंचेगी।विप्र सेना महिला प्रकोष्ट की तहसील अध्यक्ष मदन कंवर शर्मा व तहसील अध्यक्ष सुशील गौड़ ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा आयोजित महोत्सव में श्रद्धालु ठाकुरजी के संग फूलों व अबीर से होली खेलेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।