पुलिस प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली के विरोध में कार्मिक अनशन शुरू किया

0
139

हनुमानगढ़। बार संघ हनुमानगढ़ द्वारा अधिवक्ता के साथ मारपीट के मामले में पुलिस प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली के विरोध में धरने के दूसरे दिन गुरुवार को कार्मिक अनशन शुरू किया गया। गुरुवार को कार्मिक अनशन के पहले दिन अधिवक्ता राजीव गिला, अमित झोरड़, राजकुमार बागड़ी, गुरपाल सिंह सैनी, इंसाफ अली, महेंद्र जोहल, भूपेंद्र सिंह, गगन बेनीवाल, जयप्रकाश बेनीवाल, तरसेम बराड़, मनोज मेहता कार्मिक अनशन पर बैठे। ज्ञात रहे कि अधिवक्ता जावेद खांन ने हनुमानगढ़ टाउन थाना में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 196/2024 अंतर्गत धारा 307, 365, 323, 341, 506, 504, 143 भा.द.सं. में मुल्जिमान महावीर वगेरा के खिलाफ दर्ज करवाई थी। दौराने अनुसंधान जावेद एवं उसके साथ उसी कार में मौजूद दूसरे आहत गवाह मनीष बिश्नोई ने अपने विस्तृत बयान दर्ज करवाये है। जावेद ने अनुसंधान अधिकारी को वे समस्त स्थान मौका पर जाकर दिखाये गये है जहां गाड़ी को रोककर जावेद व मनीष बिश्नोई के साथ मुल्जिमानों द्वारा मारपीट की गई थी। उक्त स्थान पीलीबंगा से लखुवाली जाते हुये नहर की पटटी एवं 22 एनडीआर चक के है। मारपीट का स्थान हनुमानगढ़ टाउन के क्षेत्राधिकार का है।

अनुसंधान अधिकारी ने जावेद की निशान देही से मारपीट के उक्त स्थान का नक्शा मौका भी बनाया था एवं उसी अनुरूप हालात मौका भी तैयार किया है। जावेद के साथ मारपीट की घटना हनुमानगढ़ टाउन के क्षेत्राधिकार मे की गई है। कानून भी धारा 177, 178, 183 सी.आर.पी.सी. के अनुसार भी अपराध का क्षेत्राधिकार हनुमानगढ़ टाउन थाना का है। मुल्जिमान जावेद पर राजीनामा करने के लिए दबाव डाल रहे है। पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन मुल्जिमान के प्रभाव में है एवं इस कारण साक्ष्य उपलब्ध होने के बावजूद मुल्जिमान को गिरफ्तार नहीं कर रही है। बार संघ ने अनेकों बार जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 196/2024 पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन में मुल्जिमान को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु कार्यवाही करने की मांग की, परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं करने के विरोध में अधिवक्ताओं ने मजदूर आंदोलन तेज किया है। अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैया के चलते बार संघ आंदोलन उग्र करने को मजबूर है।

इस मौके पर हनुमानगढ़ बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिव राहुल बिस्सा, कोषाध्यक्ष मोहित एरण, पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप रघुवंशी, अधिवक्ता केके मिश्रा, शालू रानी, रेशमी सियाग, ममता रानी, सुनीता निमिवाल, शकुंतला, राजकुमार बागड़ी, रोहित सिंह खिच्ची, अरुण कडा, भोजराज भार्गव, चीनू चारण, तरसेम बराड़ ,राजकुमार बागोरिया , माशूक खान,हेमसिंह ,शाहबाज भोजक, संदीप डाल, भवानी, महेंद्र जोहल , कैप्टन बराड़, प्रदीप थांदल, शिवराज, प्रदीप सिंह परमार,नरेश कुमार, राजकुमार बागोरिया, दिलीप रोहिल्ला, रमेश कुमार, भवानी शंकर, गुरप्रीत सिंह, रवनीत कौर ,आत्माराम भादू व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।