बेसहारा गाय का ऑपरेशन किया

202

हनुमानगढ़। गाय हमारी माता है, यह पंक्ति मात्र किताबों में ही सिमट कर न रहे इसी उद्देश्य से कार्य कर रही टाउन की फाटक गोशाला ,बरकत कॉलोनी में एक बेसहारा गाय का ऑपरेशन किया जिसके पेट से 75 किलो प्लास्टिक पोलोथिन व लोहे के नट, सिक्के एव अन्य समान निकला। फाटक गौशाला के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने बताया किसी गो भक्त द्वारा दूरभाष से सूचना दी गई कि एक गाय बीमार टाउन पंचायत समिति के पास पड़ी है, जिसे गौशाला के सेवादार गौशाला में लेकर आए और उसकी सेवा की। परन्तु गाय के द्वारा कुछ खाया पीया नहीं जा रहा था। गौशाला समिति द्वारा तुरन्त सर्जन डॉ लखविंदर सिंह बराड़ से सम्पर्क कर गाय का चौकअप करवाया गया और चौकअप के दौरान एक्सरे में गाय के पेट में पॉलिथीन पाया गया तभी तुरन्त प्रभाव से गाय का ऑपरेशन किया गया।

ऑपरेशन के बाद हैरान करने वाली बात सामने आई जिसमें पता चला की गाय के पेट में 75 किलो से अधिक मात्रा में पॉलिथीन, लोहे के नट व सिक्के भारी मात्रा में पाये गये। गोशाला अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने शहर वासियों से निवेदन किया है कि पॉलिथीन खुले में न फैके और अगर गलती से फेका जाये तो उसमें कोई भी समान डालकर न फेके। अक्सर महिलाएं सब्जी काटने के बाद बचा हुआ बचरा पॉलिथीन में डालकर पॉलिथीन सहित फेक देती है जिसे गाये खा जाती है जिससे उसके पेट में काफी दिक्कते होती है। अध्यक्ष ने बताया कि गाय का ऑपरेशन सफल रहा अब गाय स्वस्थ है। उक्त ऑपरेशन को सफल बनाने में सर्जन डॉ लखविंदर सिंह बराड, एलएसए कमल कांत, एलएसए दीनदयाल,एलएसए सुरेश कुमार व गो पालक सोनू व शहजाद,गो शाला मेनेजर प्रिया ग्रेवाल का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।