सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर 40 दिवसीय हवन किया

0
56

हनुमानगढ़। आर्य समाज हनुमानगढ़ टाउन द्वारा सावन महोत्सव के तहत शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर 40 दिवसीय हवन कार्यक्रम के तहत गुरूवार को प्रातः 08 बजे हवनयज्ञ किया गया। आर्य समाज राजस्थान के उपाध्यक्ष आनंद मोहन शर्मा ने बताया कि पूरे सावन आर्य समाज भवन में उक्त हवन कार्यक्रम शहर की खुशहाली के लिये शुरू किया गया है। इसी के साथ आर्य समाज भवन के जीवर्णाेद्धार का कार्य भी सावन के पहले दिन से शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि आर्य समाज भवन जीण शीण अवस्था में है और इसके जीवर्णाेद्धार के तहत शहरवासियों के सहयोग से भवन का पुनः निर्माण करवाया जायेगा। उन्होने बताया कि जर्जर भवन को तोड़ने का काम शुरू किया जा चुका है और पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत शिवरात्रि के दिन भवन निर्माण की नींव रखी जायेगी। इस मौके पर आर्य समाज राजस्थान के उपाध्यक्ष आनंद मोहन शर्मा, आर्य समाज प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष पुष्पलता, आर्य समाज मंदिर अध्यक्ष इंद्रजीत चौधरी, आर्य समाज मंदिर कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी, मुख्तयार सिंह, सुनील सोनी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।