आपसी समन्वय से करें कार्य सम्पादित

0
231

संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार नगर पालिका आम चुनाव 2021 के दौरान दिनांक 11 जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2021 तक नगर परिषद भीलवाड़ा एवं नगर पालिका आसीन्द, गुलाबपुरा, गंगापुर, शाहपुरा, जहाजपुर एवं माण्डलगढ़ के लिए सदस्य निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका आम चुनाव 2021 के कार्यालय, जैसा भी निर्वाचन की सूचना में अंकित होगा, में लिए जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र के साथ अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभूति निक्षेप राशि भी निर्देशानुसार जमा कराई जायेगी। नगर परिषद व नगर पालिका के अनुसार ही नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत होंगे तथा इनकी संख्याएं कई अधिक हो सकती है तथा उसी अनुरूप राशि भी जमा होगी, जिसके लिए काफी मात्रा में रसीद बुकें एवं कर्मचारियों की भी आवश्यकता रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी षिवप्रसाद एम. नकाते ने आदेष जारी कर आयुक्त नगर परिषद एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका आसीन्द, गुलाबपुरा, गंगापुर, शाहपुरा, जहाजपुर एवं माण्डलगढ को निर्देशित किया है कि वे संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के साथ सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित कराते हुए उनके साथ नगर परिषद/पालिका का स्टाफ आवश्यक मात्रा में रसीद बुकें लेकर प्रतिभूति निक्षेप राशि जमा कराने संबंधी कार्य सम्पादित कराने हेतु नियुक्त करेगे। उपरोक्त कार्य की व्यवस्थाएं दिनांक 10 जनवरी तक पूर्ण की जाकर पालना से अवगत कराने को निर्देषित किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।