संवाददाता भीलवाड़ा। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना -19 के विरूद्ध चलाये जा रहे जन आन्दोलन के तहत प्रत्येक रविवार मोटरसाइकिल रैली का का आयोजन वार्ड वायज किया जा रहा है। पिछले दो रविवार में नगर परिषद के पुराने वार्ड के अनुसार वार्ड संख्या 1 से 33 तक की सभी आवासीय कोलोनी में जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली जा चुकी है। आज शेष बचे वार्ड 34 से 55 के अन्तर्गत आने वाली गलियों में मोटरसाइकिल रैली को समय 4 बजे नगरपरिषद से के टाउन हाॅल से निकाली गई रैली को मांडल विधायक एवं डेयरी चेयरमेन रामलाल जाट, जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पूर्व सभापति ओम नाराणीवाल, मंजू पोखरणा, आरसीएचओ डाॅ. सी पी गोस्वामी, नगर परिषद अधिशासी अभियंता अखेराम बागडोदिया, रैली प्रभारी डाॅ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ जिला परिवहन अधिकारी थे । रैली में सभी 12 जोन की टीम, डीलर्स के प्रतिनिधि, एनजीओ प्रतिनिधि आदि शामिल थे । विधायक रामलाल जाट ने रैली रवाना करने से पूर्व एक वाहन पर स्टीकर लगाया। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्राी के आह्वान पर चलाये जा रहे कोरोना के विरूद्ध जनआंदोलन के आ रहे सार्थक परिणामों के लिए जिला कलक्टर उनकी पूरी टीम, एनजीओ और आमजन के प्रयासों को बताया । रैली प्रभारी डीटीओ को भी सफल रैली के लिए धन्यवाद दिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।