हनुमानगढ़। गांव मक्कासर, 2केएनजे सहित आस पास के अन्य गांवों के ग्रामीणों ने जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को गांवों में हो रहे विद्युत कटौती के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति की सप्लाई में कटौती होने के कारण ग्रामीणजनों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों में छ घंटे की बजाय 12 घंटे विद्युत की कटौती की जा रही है। जिसके कारण किसानों को खेतों में विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने के कारण फसलो की सिंचाई व्यवस्था बिल्कुल ठप्प पड़ गई है। खेतों व गांवों में 5 घंटे की विद्युत आपूर्ति होने की बजाये एक-एक घंटे के अन्तराल के बाद विद्युत सप्लाई किसानों को मिल रही है। इससे किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। रात्रि में भी विद्युत की सप्लाई सुचारू ढंग से नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में वाटर वर्क्स की डिग्गियों में जल का भंडारण खत्म हो गया है इसका कारण गांव में विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे ग्रामीणों में बिलजी की कटौति को लेकर काफी आकोश है। अगर विद्युत विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देंगे तो किसानों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा और इसका खमियाजा सीधे-सीधे विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को भुगतना पड़ेगा। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर गांवों में विद्युत की सप्लाई सुचारू रूप से चालू करने की मांग की है। इस मौके पर जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, देवीलाल सोनी, विजय पंडित, मोहन सिंह मेहरा, भल्ला सिंह मान डबली, मदन स्यिाग, राजेन्द्र नायक फतेहगढ़, यादेवन्द्र सिंह, राजेन्द्र नेहरा व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।