डेंगू से बचाव के लिए आमजन रहे जागरूक, घरों के आस पास न खड़ा होने दे पानी – सुभाष बंसल

0
457

-डेगू से बचाव के लिये रोटरी क्लब ने शुरू किया अभियान, आमजन को किया जागरूक
हनुमानगढ़। 
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समाज सेवा में अग्रसर रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल द्वारा रविवार को नालियों में एवं खड़े पानी में काला तेल छिड़काव का अभियान शुरू किया गया। नगरपरिषद अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल ने बताया कि वर्तमान हालात को देखते हुए डेंगू के बढ़ते प्रकोप से आमजन के बचाव के लिए क्लब द्वारा उक्त अभियान शुरू किया गया है उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा डेंगू से बचाव के लिए फागिंग अभियान भी जारी है। उन्होंने कहा कि डेंगू बुखार का सीजन चल रहा है। डेंगू बु़खार मच्छर के काटने से होता है, इसको टाइगर मच्छर भी कहते हैं। इसके शरीर पर टाइगर जैसी काली सफेद धारियां बनीं होती हैं। यह मच्छर कूलरों, कंटेनरों और फ्रिजर के पीछे लगीं ट्रे, गमलों, घरों की छतों पर पड़े टायर, कबाड़ आदि में ठहरे पानी में पनपते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब अध्यक्ष कमल जैन ने आमजन से अपील की कि हमें डेंगू से बचाव के लिए अपने घरों में और आसपास पानी खड़ा नहीं होने देना चाहिए और सप्ताह में एक बार कूलर, फ्रीज की ट्रे की स़फाई जरूर करनी चाहिए, जिससे मच्छर के लारवे को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी को बुखार हो तो उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र में लेकर जाएं यहां मुफ्त जांच होती है। प्रोजेक्ट चौयरमैन हरपाल गर्ग ने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू होने का खतरा अधिक हो जाता है, जिससे बचाव के लिए  बताईं सावधानियों की पालना जरूर करनी चाहिए। नालियों और छप्पड़ों में काले तेल का छिड़काव करना चाहिए। ऐसे कपड़े डालने चाहिए, जिनसे पूरा शरीर ढका हुआ हो, जिससे मच्छर न काट सकें। कार्यक्रम के अंत मे सचिव बलजिंद्र सिंह ने आये हुए क्लब सदस्यो का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सुरेश गुप्ता,  सुरेन्द्र सैनी, एडवोकेट जे पी गर्ग, केशव शर्मा, हेमन्त गोयल, नगर परिषद से जगदीश सिराव, शान्ति बिस्सा मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।