18 से अधिक उम्र वैक्सिन को लेकर गजसिंहपुरा में उमड़ा जनसमूह

0
348

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड के जगपुरा पंचायत के क्षेत्र गजसिंहपुरा में कोविड वैक्सिन का 18 वर्ष से अधिक वर्ष का टीकाकरण शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गजसिंहपुरा में सम्पन्न हुआ ।चिकित्सा कर्मी कम्पाउंडर रोशन लाल रेगर् ने बताया कि गजसिंहपुरा में 18 वर्ष से अधिक उम्र के महिला व पुरुष को कुल 60 डोज लगाए गये । टीकाकरण के पश्चात सभी को पेरासिटामोल टेबलेट दी गयी।टीकाकरण में चारभुजा नवयुवक मंडल ने लोगो को जागरूक व लाने ले जाने में सहयोग किया । इस दौरान ए एन एम ममता गुर्जर , प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र बाकोलिया , अध्यापक नोरतमल माली, अध्यापक माधवलाल गुर्जर , चारभुजा नवयुवक मंडल अध्यक्ष कमलेश कूकड़ा , उपाध्यक्ष सीएल गुर्जर गोकुल गुर्जर , पुखराज गुर्जर , पारस गुर्जर , कमलेश गुर्जर ,आदि ने वैक्सिन करवानें में सहयोग किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।