पूर्वांचलवासी हमारे समाज का अभिनन अंग, छट पर्व के लिये की जायेगी हर संभव सुविधा – गणेशराज बंसल

241
हनुमानगढ़। श्री सार्वजनिक छठ पूजा कमेटी के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा महोत्सव की विधिवत पूजा अर्चना करोना गाइडलाइन के अंतर्गत की जाएगी। छठ पूजा की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को शिष्टमंडल सभापति गणेश राज बंसल से मिला।  शिष्टमंडल के सदस्यों ने नगरपरिषद की ओर से जंक्शन स्थित छठ घाट पर साफ सफाई, लाइटनिंग सहित अन्य सुविधाओं में सहयोग देने की बात कही। सभापति गणेशराज बंसल ने समाज के लोगो को आश्वासन किया कि नगरपरिषद की ओर से हर वर्ष समाज के लोगो के लिये जो भी सुविधाएं दी जाती है वह इस वर्ष भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचलवासी हमारे समाज का अभिनन अंग है और इनकी सुविधाओ का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी भी है। छठ कमेटी सदस्य राधेश्याम गुप्ता ने बताया की छठ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। घाट की साफ सफाई का अभियान भी जल्दी शुरू होगा। राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के सचिव विकास शर्मा ने छठ कमेटी द्वारा समाज के लोगो को उक्त आयोजन के लिये सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेवारियां सौंपी जाएगी। इस मौके पर शिष्टमंडल में वरिष्ठ सदस्य मुकेश कुमार गुप्ता, दयाशंकर, भरत सोनी, रामजी, उमाशंकर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।