बेरवा समाज के लोगों ने गुलाबपुरा एसडीम को दिया ज्ञापन

316

शाहपुरा-बनेड़ा क्षेत्र के बेसकुलाई गाँव मे सभी बैरवा समाज के धार्मिक आस्था का स्थान गाँव के बीच में अमरा बैरवा के घर के पास विगत 60 वर्षों से बना हुआ था जिस पर सभी समाज के लोग पूजा अर्चना करते आ रहे है मंदिर का जीणोद्वारा भी करवाते है उक्त धार्मिक स्थान के पास पहले से जगह खाली थी देवी लाल तेली ने बिना पंचायत प्रशासन की स्वीकृति के अवैध रुप से मकान बना लिया, अब देवी लाल तेली व उसके परिवार वाले समाज के लोगों को गाली गलोच व जाति अपमानित शब्दों से आये दिन परेशान करते है। अखिल भारतीय बैरवा समाज के पूरण बैरवा तहसील अध्यक्ष हुरड़ा , जमना लाल ,सत्यनारायण बैरवा, साँवर लाल बैरवा,अमर चंद सहित उपस्थित थे। इन लोगो ने दोषियो को गिरफ्तार करने हेतू ज्ञापन sdm गुलाबपुरा को दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।