स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

0
286

संवाददाता भीलवाड़ा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा से जिला युवा अधिकारी के निर्देशन में जिले के हरणी कला गांव में युवा मंडल सदस्यों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि युवा मंडल सदस्य द्वारा जागरूकता रैली निकालकर सभी दुकानदारों को स्वच्छता के बारे में समझाया गया कचरे को डस्टबिन में ही एकत्रित करने के लिए प्रेरित किया। समाजसेवी मुकेश चौधरी द्वारा युवा मंडल सदस्यों को कपड़े के बने बेग वितरित कर पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ दिलवाई एवं कपड़े के बैग को नियमित उपयोग के लिए बताया। युवा मंडल के सभी सदस्यों ने रैली निकालते हुए कचरा पात्र के साथ लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए आसपास गिरे हुए कचरे को कचरा पात्र में एकत्रित किया। इस दौरान लक्ष्मण जाट, प्रधान शर्मा एवं युवा मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।