Viral: नोटबंदी से परेशान लोगों ने खुद के बदले कतार में रखे अखबार, चप्‍पलें, देखें तस्वीरें

0
1265

500 व 1000 रुपए के नोट बदलवा ने पर लगी पाबंदियों की वजह से जनता को असुविधा हो रही है। कुछ जगह काफी देर तक लाइनों में खड़े रहने की वजह से लोगों की मौत की खबर भी आई है। बैंक के बाहर लंबी कतारों से बचने और बेवजह भीड़ के बीच कुछ जगहों पर लोगों ने इससे बचने का अनूठा तरीका निकाला है।

लाइन में लगकर इंतजार करने की बजाय वह एक कागज पर अपना नाम लिखकर रख देते हैं और पास की किसी जगह पर आराम से खड़े हो जाते हैं। कई जगह इसके लिए चप्‍पलों, पासबुक और अखबार तक रखे हैं, ताकि उनका नंबर न छूट जाए। देश के कई राज्‍यों से ऐसी तस्‍वीरें लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हालां‍कि सरकर ने 500 व 1000 रुपए के पुराने नोट बदलने के लिए 30 दिसंबर तक का समय दिया है, मगर लोग जल्‍द से जल्‍द अपने नोट बदलवा लेना चाहते हैं।

गुरुवार को खबर आई कि बंद किए गए पुराने नोटों को बदलने की दैनिक सीमा को सरकार ने 4500 रुपए से घटाकर 2000 रुपए कर दिया है। यह व्यवस्था शुक्रवार से प्रभावी होगी।

fb_img_14793911713398398

इसके अतिरिक्‍त, सरकार ने शादियों के जारी मौसम को देखते हुए दूल्हा, दुल्हन या उनके माता-पिता को बैंक खाते से ढाई लाख रुपए तक नकदी निकासी की अनुमति दी है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि काउंटर से बड़े मूल्य के पुराने नोट बदले नई मुद्रा लेने की सुविधा ‘30 दिसंबर तक एक व्यक्ति एक बार’ के आधार पर उपलब्ध रहेगी।