नवरात्र पर्व अष्टमी के दिन गरबा आयोजन में उमड़ा जनसैलाब

0
90

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में चंद्रवंशी कहार द्वारा बेगू रोड पर एवं ब्राह्मण समाज एवं विप्र सेना द्वारा बोर्डिंग हाउस एवं महलों के चौक में सुदर्शन स्टेडियम में नवरात्र पर्व बीबी के अष्टमी के दिन गरबा आयोजन में जनसैलाब उमड़ा श्री नवदुर्गा डांडिया ग्रुप के 25 से वर्ष पूरे होने पर विशेष सजावट के साथ सुदर्शन स्टेडियम महलों के चौक में गरबा महोत्सव काआयोजन किया जा रहा ग्रुप के संयोजक स्वराज अध्यक्ष दिलजीत सिंह पंडित राकेश भट्ट व कार्यकर्ता की अगुवाई में मुख्य अतिथि एसडीएम सुनीता यादव अमित यादव दीवान मुकेश दीवान पार्षद मोहन गुर्जर पूर्व प्रधान बजरंग सिंह राजकुमार अग्रवाल कैलाश धाकड़ लाला राम बेरवा राजेंद्र बोहरा कार्यकर्ता युवराज सिंह हंसराज धोबी प्रजापत देवेंद्र छिपा सुभाष व्यास महावीर मीणा रवि शंकर सोनी आदि ने पूजा अर्चना कर गरबा का विधिवत प्रारंभ किया उपखंड अधिकारी वे सभी अतिथियों ने डांडिया नृत्य कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।डांडिया का जोरदार उत्साह होने पर पारितोषिक के रूप में दिनेश स्वर्णकार द्वारा चांदी सोने के सिक्के के साथ विशेष खिलाड़ी को सोने का पेंडल एवं चारों राउंड केविजेताओं को चांदी के सिक्के दिए जाएंगे एवं समापन को माताजी प्रतिमा की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ तालाब पर महा आरती के साथ विसर्जन किया जाएगा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।