शाहपुरा-फुलियाकला के नई आबादी भूमि में निवास कर रहे हैं ग्राम वासियों को आवासीय भूमि का विनियमितीकरण कर पट्टा दिलाने की मांग को लेकर कच्ची बस्ती में रहने वाले परिवारो के लोगों ने उपसरपंच हरि सिंह लामरोड की अगुवाई में उपखंड अधिकारी कार्यालय में प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि कच्ची बस्ती में कई गरीब परिवार रह रहे हैं। जिन्हें विगत 20 जुलाई को ग्राम पंचायत द्वारा 7 दिन के अंदर कच्ची बस्ती को खाली करने का नोटिस दिया गया है।जबकि यह परिवार विगत 10 वर्षों से कच्ची बस्ती में ही निवास कर रहे हैं तथा इनके इंदिरा आवास योजना के तहत मकान भी आवंटित हो रखे हैं।बस्ती में अनुसूचित जाति के गाडोलिया लोहार, सारंगी,भोपा,नट,ढोली तथा अन्य जातियों के अत्यंत गरीब परिवार निवास करते हैं।उन्होंने फुलिया कला ग्राम पंचायत में पट्टा मिसाल भी कायम कर रखी है। कुछ व्यक्तियों की रसीदें भी कटी हुई है तथा मिसाल कायम करना शेष है। ज्ञापन में भूमि के पट्टे आवंटित किए जाने की मांग की गई। इस दौरान राजेश लड्डा,जसवंत राव, रामदेव,अंबालाल नायक,धर्मा नायक, बबली नायक, रामस्वरूप, हंसराज नायक,राजू नायक,आरती लोहार, आशा देवी, संतोष देवी, गिरधारी लोहार,शैतान लोहार, मुकेश नट, नंदलाल गाड़िया लोहार आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।